मैया तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाये, सच कहती हूँ मेरी, तकदीर बदल जाये, मैया तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाये, सच कहती हूँ मेरी, तकदीर बदल जाये।
सुनती हूं माँ की कृपा, दिन रात बरसती है,
सुनती हूं माँ की कृपा, दिन रात बरसती है, थोड़ी सी जो मिल जाये, एक बूँद जो मिल जाये, मन की कली खिल जाये, मैया तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाये, सच कहती हूँ मेरी, तकदीर बदल जाये, मैया तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाये, सच कहती हूँ मेरी, तकदीर बदल जाये।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
ये मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ, जितना इसे समझाऊं, उतना ही मचलता है, मैया तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाये, सच कहती हूँ मेरी, तकदीर बदल जाये।
नजरों से गिराना ना, चाहे जितनी सजा देना, नजरों से जो गिर जाये, मुश्किल ही सम्भल पाये, मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये, सच कहती हूँ मेरी, तकदीर बदल जाये।
मैया इस जीवन में, बस एक तमन्ना है, तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाये, मैया तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाये, सच कहती हूँ मेरी, तकदीर बदल जाये।
मैया तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाये, सच कहती हूँ मेरी, तकदीर बदल जाये।
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये
Singer : Saijal , Aanchal , Isha Music : Dev Kumar (Devinder Kumar ) Flute : Pandit Ajay Prasanna Ji