जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा भजन
जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा भजन
जिस दिन हमारे घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा,
सुनना होगा,
जिस दिन हमारे घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
सुंदर सी चौकी पर बाबा,
तुमको बिठाएंगे,
हाथों से बनाकर हार,
फूलों के पहनाएंगे,
तेरे इत्र से महका,
आंगन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
अष्टगंध का छापा होगा,
सुंदर बागा होगा,
तेरे हाथ, मेरी किस्मत का,
धागा होगा,
जैसे तू चलाए मुझे,
चलना होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
मैं अज्ञानी बाबा, कैसे
तेरा यश गाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे मैं
लाड़ लड़ाऊंगा,
फिर भी तुझे मुझे,
सहना होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
मैं गरीब हूँ बाबा, चंदन
तिलक कहाँ से लाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे छप्पन
भोग मैं सजाऊंगा,
‘चंटी’ का मान बाबा,
रखना होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
जिस दिन हमारे घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा,
सुनना होगा,
जिस दिन हमारे घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा,
सुनना होगा,
जिस दिन हमारे घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
सुंदर सी चौकी पर बाबा,
तुमको बिठाएंगे,
हाथों से बनाकर हार,
फूलों के पहनाएंगे,
तेरे इत्र से महका,
आंगन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
अष्टगंध का छापा होगा,
सुंदर बागा होगा,
तेरे हाथ, मेरी किस्मत का,
धागा होगा,
जैसे तू चलाए मुझे,
चलना होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
मैं अज्ञानी बाबा, कैसे
तेरा यश गाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे मैं
लाड़ लड़ाऊंगा,
फिर भी तुझे मुझे,
सहना होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
मैं गरीब हूँ बाबा, चंदन
तिलक कहाँ से लाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे छप्पन
भोग मैं सजाऊंगा,
‘चंटी’ का मान बाबा,
रखना होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
जिस दिन हमारे घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा,
सुनना होगा,
जिस दिन हमारे घर,
कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा,
तुम्हें आना होगा।।
Mere Ghar Baba Tumhe Aana Hoga || Pawan Krishna || Latest Shyam Baba Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
