कर लो श्याम से यारी लिरिक्स Kar Lo Shyam Se Yari
जब से मिला है श्याम सहारा,
मौज हो रही है,
कभी कभार नहीं है ये तो,
रोज हो रही है,
श्याम नाम की हुई बावरी,
अब तो दुनिया सारी,
तो कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
झूठी है यह दुनियादारी,
झूठे सारे नाते हैं,
अपना अपना काम बनाने,
झूठे रिश्ते निभाते हैं,
श्याम से रिश्ता जोड़ के देखो,
भक्तों अब की बारी,
तो कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
चलो रे सब मिलकर,
खाटू धाम,
जहां पर बैठे,
बाबा श्याम,
मिटाने संकट सारे,
काटने कष्ट हमारे,
काटने कष्ट हमारे,
कर रहे वारे न्यारे।
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।
जैसे चंदा है तारों की,
झिलमिल में,
वैसे बाबा तू है,
भक्तों के दिल में,
चंदा बनकर रोशन की है,
ये रातें अंधियारी,
तो कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
तेरे द्वारे बैठ के बाबा,
नाम लिया करते हैं,
तेरा नाम लिया करते हैं,
तेरे भरोसे अब तो सारे,
काम किया करते हैं,
सब काम किया करते है,
लव कुश चाहे श्याम शरण में,
बीते उमरिया सारी,
तो कर लो शाम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
जब से मिला है श्याम सहारा,
मौज हो रही है,
कभी कभार नहीं है ये तो,
रोज हो रही है,
श्याम नाम की हुई बावरी,
अब तो दुनिया सारी,
तो कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
मौज हो रही है,
कभी कभार नहीं है ये तो,
रोज हो रही है,
श्याम नाम की हुई बावरी,
अब तो दुनिया सारी,
तो कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
झूठी है यह दुनियादारी,
झूठे सारे नाते हैं,
अपना अपना काम बनाने,
झूठे रिश्ते निभाते हैं,
श्याम से रिश्ता जोड़ के देखो,
भक्तों अब की बारी,
तो कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
चलो रे सब मिलकर,
खाटू धाम,
जहां पर बैठे,
बाबा श्याम,
मिटाने संकट सारे,
काटने कष्ट हमारे,
काटने कष्ट हमारे,
कर रहे वारे न्यारे।
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।
जैसे चंदा है तारों की,
झिलमिल में,
वैसे बाबा तू है,
भक्तों के दिल में,
चंदा बनकर रोशन की है,
ये रातें अंधियारी,
तो कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
तेरे द्वारे बैठ के बाबा,
नाम लिया करते हैं,
तेरा नाम लिया करते हैं,
तेरे भरोसे अब तो सारे,
काम किया करते हैं,
सब काम किया करते है,
लव कुश चाहे श्याम शरण में,
बीते उमरिया सारी,
तो कर लो शाम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
जब से मिला है श्याम सहारा,
मौज हो रही है,
कभी कभार नहीं है ये तो,
रोज हो रही है,
श्याम नाम की हुई बावरी,
अब तो दुनिया सारी,
तो कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी।
You Tube Video Link : https://www.youtube.com/watch?v=tjZ4v3kzKTk
Karlo Shyam Se Yari कर लो श्याम से यारी khatushyam bhajan shyam bhajan खाटूश्यामभजन by LuvKushBandhu
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
