खाटू वाले श्याम तू यार है मेरा लिरिक्स
खाटूवाले श्याम,
तू तो यार है मेरा,
यार है मेरा तू ही तो,
दिलदार है मेरा,
खाटू वाले श्याम,
तू यार है मेरा।
ऐसा जुड़ गया नाता तुझसे,
साथ है दिन रात का,
तेरे साये में रहकर अब,
डर मुझे किस बात का,
दुश्मन क्या कर लेगा,
तू पहरेदार है मेरा,
यार है मेरा तू ही तो,
दिलदार है मेरा,
खाटू वाले श्याम,
तू यार है मेरा।
खाटूवाले बाबा तुमने,
ऐसा प्यार लुटाया,
मुझ नाचीज को यार बनाके,
अपने गले लगाया,
तेरे कदमों में रहने का,
अधिकार है मेरा,
यार है मेरा तू ही तो,
दिलदार है मेरा,
खाटू वाले श्याम,
तू यार है मेरा।
तुमको जब आवाज लगाई,
तुमने सुनी है मेरी,
थामा मेरे हाथों को,
एक पल ना लगाई देरी,
बाबा तूने साथ दिया,
हर बार है मेरा,
यार है मेरा तू ही तो,
दिलदार है मेरा,
खाटू वाले श्याम,
तू यार है मेरा।
खाटूवाले श्याम,
तू तो यार है मेरा,
यार है मेरा तू ही तो,
दिलदार है मेरा,
खाटू वाले श्याम,
तू यार है मेरा।
खाटू वाले श्याम तू यार है मेरा Khatu Wale ShyamTu ToYaar Hai Mera | Krishna Bhajan | Shyam Baba Song
Singer: Yogesh Gandharva
Lyrics: Kafia
Music: Samuel Paul
Mixing & Masted by Satish Gupta
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं