मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी Main To Maiya Ke Rang Lyrics
मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी, शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी, मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी, शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी।
मुझे मैया के चरणों की धुली मिले, शेरावाली के चरणों की धुली मिले,
जोतावाली के चरणों की धुली मिले, मैं तो रोली समझ के लगा जाऊँगी, शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी।
मेरी मैया के मांग का सिंदूर मिले, मैं तो सदा सुहागन कहलाऊँगी, शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी, मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी, शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Sheela Kalson Bhajan Lyrics
मेरी मैया मुझे आती जाती मिले, शेरावाली मुझे आती जाती मिले, जोतावाली मुझे आती जाती मिले, मैं तो बैंया पकड़ के बुला लाऊंगी, शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी।
लोग कहते है पागल कहाँ तू चली, जहाँ मैया है मेरी वहां में चली, शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी, मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी,
शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी।
मैं तो दुनिया की मैया सताई हुई, जो सहारा ना दोगी कहाँ जाऊँगी, शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी, मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी, शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी।
नवरात्रि भजन | मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Sheela Kalson
■ Title ▹ Mai To Maiya Ke Rang Me Rang Jaungi ■ Artist ▹Kajal ■ Singer ▹Sheela Kalson ■ Music ▹ Pardeep Panchal ■ Lyrics & Composer ▹ Traditional