मेरा भोला बड़ा मतवाला लिरिक्स
मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच,
सर्पों की माला,
माथे चन्दा सुहाये,
जटा गंगा बहाये,
मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच,
सर्पों की माला,
माथे चन्दा सुहाये,
जटा गंगा बहाये,
कमर बांधे हुए मृग छाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला।
खाते भंगिया धतूरा,
करें नशा भरपूर,
खाते भंगिया धतूरा,
करें नशा भरपूर,
समुद्र मंथन का,
विष पीने वाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच,
सर्पों की माला,
माथे चन्दा सुहाये,
जटा गंगा बहाये,
कमर बांधे हुए मृग छाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला।
रहे पर्वत कैलाश,
गौरा मैया के साथ,
रहे पर्वत कैलाश,
गौरा मैया के साथ,
गोद में बैठे गणपति लाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच,
सर्पों की माला,
माथे चन्दा सुहाये,
जटा गंगा बहाये,
कमर बांधे हुए मृग छाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला।
सोहे गले बीच,
सर्पों की माला,
माथे चन्दा सुहाये,
जटा गंगा बहाये,
मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच,
सर्पों की माला,
माथे चन्दा सुहाये,
जटा गंगा बहाये,
कमर बांधे हुए मृग छाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला।
खाते भंगिया धतूरा,
करें नशा भरपूर,
खाते भंगिया धतूरा,
करें नशा भरपूर,
समुद्र मंथन का,
विष पीने वाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच,
सर्पों की माला,
माथे चन्दा सुहाये,
जटा गंगा बहाये,
कमर बांधे हुए मृग छाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला।
रहे पर्वत कैलाश,
गौरा मैया के साथ,
रहे पर्वत कैलाश,
गौरा मैया के साथ,
गोद में बैठे गणपति लाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच,
सर्पों की माला,
माथे चन्दा सुहाये,
जटा गंगा बहाये,
कमर बांधे हुए मृग छाला,
मेरा भोला बड़ा मतवाला।
MERA BHOLA BADA MATWALA/मेरा भोला बड़ा मतवाला.......!!
- सिंगर हरिवंश प्रताप
- राम ध्यान गुप्ता
- ब्रजेश जी
- हरिवंश दास
- मैं तो थक गई रे भोले घोट के भांग तुम्हारी भजन Main To Thak Gayi Bhole
- भोले बाबा तुमसे धरती का सोलह श्रृंगार Bhole Baba Tumse Dharati Ka
- शिवाष्टकम सम्पूर्ण Shivashtakam
- भोले बाबा मणि महेश विघ्न सारे हर लेंदा है Bhole Baba Mani Mahesh
- शीश गंगा की धार गले सर्पों का हार Sheesh Ganga Ki Dhar
- तेरा डम डम डमरू बाजे Tera Dum Dum Damaru Baje
