तेरे दर्शन की ललक, सांवरे लगाई है, अब तो आजा जान पे, मेरी बन आई है, तेरे दर्शन की ललक, सांवरे लगाई है अब तो आजा जान पे, मेरी बन आई है।
मेरे गिरधर तेरा सहारा है, रोती आंखों से पुकारा है, मेरे दिल की तड़प को, जानो तुम, शरणागत हूं मैं, बात मानो तुम, मेरे कान्हा ये, पालकी सजवाई है, अब तो आजा जान पे, बन आई है, तेरे दर्शन की ललक, सांवरे लगाई है, अब तो आजा जान पे, मेरी बन आई है।
मैंने आसन तेरा बनाया है, इत्र फूलों से घर सजाया है, दास निर्धन हुकुम ये है तेरा, बिन तेरे कोन सांवरे मेरा, दे दो दर्शन की, तेरे नाम की दुहाई है, अब तो आजा जान पे, मेरी बन आई है।
तेरे दर्शन की ललक, सांवरे लगाई है, अब तो आजा जान पे, मेरी बन आई है, तेरे दर्शन की ललक, सांवरे लगाई है, अब तो आजा जान पे, मेरी बन आई है।
Tere Darshan Ki Lalak | Khatu Shyam Soulful Bhajan | तेरे दर्शन की ललक सांवरे लगाईं है | Suraj Verma
Song: Tere Darshan Ki Lalak Singer: Suraj (8318864325) Music: Aditya Kalkal Lyricist: Hukum Chand Parwana Video: Rahul rajpal Special thanks: Balli Baljeet Lots of love to my team member Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)