तेरे दर्शन की ललक सांवरे लगाई है लिरिक्स
तेरे दर्शन की ललक,
सांवरे लगाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है,
तेरे दर्शन की ललक,
सांवरे लगाई है
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है।
मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
रोती आंखों से पुकारा है,
मेरे दिल की तड़प को,
जानो तुम,
शरणागत हूं मैं,
बात मानो तुम,
मेरे कान्हा ये,
पालकी सजवाई है,
अब तो आजा जान पे,
बन आई है,
तेरे दर्शन की ललक,
सांवरे लगाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है।
मैंने आसन तेरा बनाया है,
इत्र फूलों से घर सजाया है,
दास निर्धन हुकुम ये है तेरा,
बिन तेरे कोन सांवरे मेरा,
दे दो दर्शन की,
तेरे नाम की दुहाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है।
तेरे दर्शन की ललक,
सांवरे लगाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है,
तेरे दर्शन की ललक,
सांवरे लगाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है।
सांवरे लगाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है,
तेरे दर्शन की ललक,
सांवरे लगाई है
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है।
मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
रोती आंखों से पुकारा है,
मेरे दिल की तड़प को,
जानो तुम,
शरणागत हूं मैं,
बात मानो तुम,
मेरे कान्हा ये,
पालकी सजवाई है,
अब तो आजा जान पे,
बन आई है,
तेरे दर्शन की ललक,
सांवरे लगाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है।
मैंने आसन तेरा बनाया है,
इत्र फूलों से घर सजाया है,
दास निर्धन हुकुम ये है तेरा,
बिन तेरे कोन सांवरे मेरा,
दे दो दर्शन की,
तेरे नाम की दुहाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है।
तेरे दर्शन की ललक,
सांवरे लगाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है,
तेरे दर्शन की ललक,
सांवरे लगाई है,
अब तो आजा जान पे,
मेरी बन आई है।
Tere Darshan Ki Lalak | Khatu Shyam Soulful Bhajan | तेरे दर्शन की ललक सांवरे लगाईं है | Suraj Verma
Song: Tere Darshan Ki Lalak
Singer: Suraj (8318864325)
Music: Aditya Kalkal
Lyricist: Hukum Chand Parwana
Video: Rahul rajpal
Special thanks: Balli Baljeet
Lots of love to my team member
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंSinger: Suraj (8318864325)
Music: Aditya Kalkal
Lyricist: Hukum Chand Parwana
Video: Rahul rajpal
Special thanks: Balli Baljeet
Lots of love to my team member
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
- शीश के दानी श्याम साँवरिया Sheesh Ke Daani Shyam Sanwariya
- साँवरे कब आओगे Sanware Kab Aaoge
- आ गया लो मेला मेरे श्याम का Aa Gaya Lo Mela Mere Shyam Ka
- लीलो श्याम जी को भजन Leelo Shyam Ji Ko Bhajan
- खाटू की नगरी में बैठा Khatu Ki Nagari Me Baitha
- रसीलो फागण आयो रे Chalo Chao Re Khatu Dham Raseelo Fagan Aayo Re
