मईया का जयकारा तू लगा के देखले
मईया का जयकारा तू लगा के देखले
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
जय जय मैया जय जय मैया जय हो
शीश पर मुकुट है खुले-खुले बाल
लाल लाल बिंदिया पर सोलह सिंगार
नैनों में इस रूप को बस के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
कानों में कुंडल गले में मुंडमाल
हाथों लिए है खड़ग और तलवार
मैया की इस महिमा को तू गा के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
अंगों में चोला चुनरी है लाल
बैठी है मैया शेर पर सवार
मैया-मैया कह के बुला कर देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
आई नवरात्रि चलो माँ के द्वार
घर-घर मैया की लगे जय जयकार
मैया जी की जोत जला के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
जय जय मैया जय जय मैया जय हो
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
जय जय मैया जय जय मैया जय हो
शीश पर मुकुट है खुले-खुले बाल
लाल लाल बिंदिया पर सोलह सिंगार
नैनों में इस रूप को बस के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
कानों में कुंडल गले में मुंडमाल
हाथों लिए है खड़ग और तलवार
मैया की इस महिमा को तू गा के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
अंगों में चोला चुनरी है लाल
बैठी है मैया शेर पर सवार
मैया-मैया कह के बुला कर देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
आई नवरात्रि चलो माँ के द्वार
घर-घर मैया की लगे जय जयकार
मैया जी की जोत जला के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
जय जय मैया जय जय मैया जय हो
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
Maiya ka jaikara tu lga ke dekh le (Navaratri special bhajan) with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सच्चे मन से माँ का जयकारा लगाने पर उनके आशीर्वाद की अनुभूति हृदय को छू लेती है। माँ का भव्य रूप, जिसमें सिर पर मुकुट, खुले बाल, लाल बिंदिया और सोलह श्रृंगार सजा है, मन को मोह लेता है। उनके कानों में कुंडल, गले में मुंडमाला, और हाथों में खड्ग व तलवार उनकी शक्ति और वैभव को दर्शाते हैं। लाल चुनरी और चोला पहने, शेर पर सवार माँ का दर्शन करने से भक्त का मन भक्ति और श्रद्धा से भर जाता है। नव रात्रि का पावन समय माँ के द्वार पर जाकर, उनकी ज्योत जलाकर और जयकारा लगाकर उनके प्रति प्रेम और समर्पण को और गहरा करता है, जिससे जीवन में शांति और समृद्धि का संचार होता है।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

