आज तेरा जगराता माता भजन
आज तेरा जगराता माता भजन
आज तेरा जगराता माता,आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता,
जगमग करती पावन ज्योति,
हर कोई शीश झुकाता,
माता माता माता माता।
आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता,
आज जगराता है,
माँ का जगराता है।
माथे टीका हाथ में चूड़ा,
सर पे सोहे मुकुट सुनहरा,
नैनो में है प्यार का अमृत,
दिल ममता का सागर गहरा,
भक्त जनो से अम्बे,
तेरा बड़ा ही निर्मल नाता,
माता माता माता माता।
आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता,
आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता।
वैष्णो देवो को प्रणाम करूँ,
मैं सो सो बार,
चिंतपूर्णी को प्रणाम करूँ,
मैं सो सो बार,
ज्वाला माई को प्रणाम करूँ,
मैं सो सो बार,
सो सो बार सो सो बार,
सो सो बार।
आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता,
आज जगराता है,
माँ का जगराता है।
महिषासुर को मारने वाली,
रक्तबीज संहारने वाली,
तू चामुंडा तू रुद्रानी,
खडग खप्पर धारने वाली,
काली तेरे रूप से तो,
काल भी घबराता,
माता माता माता माता।
आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता,
आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता।
नैना देवी को प्रणाम करूँ,
मैं सो सो बार,
अम्बा रानी को प्रणाम करूँ,
मैं सो सो बार,
मनसा देवी को प्रणाम करूँ,
मैं सो सो बार,
सो सो बार सो सो बार,
सो सो बार,
आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता,
आज जगराता है,
माँ का जगराता है।
जिनके सर पे हाथ तुम्हारा,
तूफानों में पाये किनारा,
वो ना बहके वो ना भटके,
तू दे जिनको आप सहारा,
जहाँ पे तेरा हो जगराता,
कष्ट वहां ना आता,
माता माता माता माता।
आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता,
आज तेरा जगराता माता,
आज तेरा जगराता।
तेरे चोलों को प्रणाम,
भवानी सो सो बार,
तेरी पिण्डीओं को प्रणाम,
भवानी सो सो बार,
तेरे भक्तों को प्रणाम,
भवानी सो सो बार,
तेरी कंजकों को प्रणाम,
भवानी सो सो बार,
शेरा वाली माता,
तेरी सदा ही जय,
ज्योता वाली माता,
तेरी सदा ही जय,
संकट हरनी माता,
तेरी सदा ही जय,
मंगल करनी माता,
तेरी सदा ही जय।
सारे बोलो जय माता दी,
प्रेम से बोलो जय माता दी,
ऊँचे बोलो जय माता दी,
जोर से बोलो जय माता दी,
मिल के बोलो जय माता दी,
भक्तो बोलो जय माता दी,
संतो बोलो जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी।
जयकारा ज्योति वाली दा,
बोल सांचे दरबार की जय,
जय हो जय हो।
Jai Mata Di - Aaj Tera Jagrata Mata - Anuradha Paudwal
Jaikara Jyotan Wali Da
song: Aj Tera Jagrata Mata
singer: Anuradha Paudwal
album: Jagrata
यह भजन भी देखिये