कैसे आऊं शरण तिहारी, है अंधेरी राहे सारी, कैसे आऊं शरण तिहारी, है अंधेरी राहे सारी, हे प्रभु मुझे बता दो, हे प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊं, माया के बंधनो से, माया के बंधनो से, छटकर कैसे पाऊं, हे प्रभु मुझे बता दो, हे प्रभु मुझे बता दो।
ना जानू कोई पूजन, अज्ञानी हूं मैं भगवान, ना जानू कोई पूजन, अज्ञानी हूं मैं भगवान, ना जानू कोई पूजन अज्ञानी हूं मैं भगवान कर कृपा दयालु, कर कृपा दयालु, इसे कैसे मैं दिखाऊं, हे प्रभु मुझे बता दो, हे प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊं, हे प्रभु मुझे बता दो।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
मैं हूं पतित स्वामी, तुम हो पतित पावन, मैं हूं पतित स्वामी, तुम हो पतित पावन, मैं हूं पतित स्वामी, तुम हो पतित पावन, अवगुन भरा हृदय है, अवगुन भरा हृदय है, इसे कैसे मैं दिखाऊं, हे प्रभु मुझे बता दो, हे प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊं,
हे प्रभु मुझे बता दो।
कैसे आऊं शरण तिहारी, है अंधेरी राहें सारी, अच्छा हूं या बुरा हूं, जैसा भी हूं तुम्हारा, अच्छा हूं या बुरा हूं, जैसा भी हूं तुम्हारा, अच्छा हूं या बुरा हूं, जैसा भी हूं तुम्हारा, ठुकराओ ना मुझे तुम, ठुकराओ ना मुझे तुम, चरणों में सर झुकाऊं, हे प्रभु मुझे बता दो, हे प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊं, हे प्रभु मुझे बता दो, हे प्रभु मुझे बता दो।
He Prabhu Mujhe Bata Do हे प्रभु मुझे बता दो - Krishna Bhajan | Bhakti Song | Charno Mein Kaise Aaun