झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ भजन

झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ भजन

 
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ भजन

झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
गया अंदरो ही अंदर टूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै।

दुख नित नवीयां,
खेडा पये ने खेडदे,
इक पासे नही माँ,
चारे पासे घेरदे,
हंजु अखियां दे,
रहे नही रुक माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै।

बच्चेया तो पीड़ा हुण,
जांदीया ना झल माँ,
ओखा हुण लंगदा,
हर इक पल माँ,
ऐवें जाये ना,
जींद हुण रूल माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै।

वक्त दियां ठोकरा,
देन परेशानीयां,
मन्देया नसीबा उते,
करन मनमानियां,
सुख पता नहियो,
किथे गये रुक माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै।

अंदरो ही अंदरी,
दिल मेरा टूटेया,
इंज पया लगे जिवें,
साह हुण मुकेया,
मिटा दे झण्डेवाली,
जन्मा दी भूख माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै।

झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
गया अंदरो ही अंदर टूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ,
माये मेरी बाँह फड़ लै।


जय माता दी || भजन - झूठे जग ने लिया मैनु लूट माँ || Jhoothe Jag Ne liya Mainu Loot Maa ||

Navratri Special Bhajan from Maa Vaishno Devi, Vaishno Devi aarti Bhajan live, mata ke bhajans in hindi, devi bhajan, Jai maa Vaishno Devi, Jai Mata Di, Vaishno Devi aarti Bhajan 
Bhajan Name: Jhoothe Jag Ne liya manu loot maa by Manender Ji 
Date : 29 January 2020 ( Morning Aarti bhajan ) 

ये झूठा जग अंदर से तोड़ देता है, दुख नित नए लाता है, चारों ओर से घेर लेता है। आँखों से आँसू थमते ही नहीं, बच्चे की पीड़ा झेलनी पड़ती है, जीना मुश्किल हो जाता है।​ वक्त की ठोकरें, नसीब की मनमानी से सुख कहीं खो सा जाता है, दिल अंदर ही चूर हो जाता है। माँ से पुकार उठती है कि जन्म की भूख मिटा दो, बस अपनी गोद में खींच लो। ये दर्द की पुकार में वो अपनापन है जो हर घाव भर देता है। 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post