जिनके वश में सदा राम रहते हैं, उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं, जिनके वश में सदा राम रहते हैं, उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं।
माता अंजनी के लाल, ये तो करते कमाल, तन में सिंदूर डाल, रंगे रहते लाल लाल, राम रंग में सदा ही रंगे रहते हैं, उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं, जिनके वश में सदा राम रहते हैं, उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं।
जिनका सुमिरन करे, क्षण में भवसिंधु पार, जिनकी शक्ति अपार, महिमा अगम अपार, राम नाम में सदा ही रमे रहते हैं उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं, जिनके वश में सदा राम रहते हैं, उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं।
चीर सीना सभा में दिखा डाला, राम का नाम कैसा बता डाला, मन मानस में ये तो बसे रहते हैं उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं, जिनके वश में सदा राम रहते हैं, उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं।
जिनके वश में सदा राम रहते हैं, उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं, जिनके वश में सदा राम रहते हैं, उन्हें वीर हनुमान सब कहते हैं।
Jinake Vash Me SaMe Sada Ram Rahate
singer-manish kumar manas tabla -rahul ji lyrics - manish kumar manas