कोई गुण ना मैया जी भजन

कोई गुण ना मैया जी मातारानी भजन

 
कोई गुण ना मैया जी मातारानी भजन

कोई गुण ना मैया जी,
कोई गुण ना,
मेरे विच ना मैया जी,
गुण कोई,
औगुणां दी मैं भरी हा।

मैं डूबदी नू पार लगाओ,
पार लगाओ,
तेरे चरणा च आन खलोई,
ओगुना दि में भरी हां,
मेरे विच ना मैया जी गुण कोई,
अवगुणां दी मैं भरी हा।

मैं पापन दी झोली भर दे,
झोली भर दे,
तेरे दर ते अरजां गुजारां,
अवगुणां दी मैं भरी हा,
मेरे विच ना मैया जी गुण कोई,
अवगुणां दी मैं भरी हा।

ना कोड़ी ना दौलत पल्ले,
ना दौलत पल्ले,
कीकन मै दाती नू मनावां,
अवगुणां दी में भरी हां,
मेरे विच ना मैया जी गुण कोई,
अवगुणां दी मैं भरी हा।

कोई गुण ना मैया जी,
कोई गुण ना,
मेरे विच ना मैया जी,
गुण कोई,
औगुणां दी मैं भरी हा।


Koi Gun Na Maiya Ji Mere Wich Na Maiya Ji Gun Koi | Suresh Ji | Audio | Vaishno Devi Bhajan

जब कोई अपनी कमजोरियां सामने रखकर दर पर आता है, तो माँ का दिल पिघल जाता है। औगुण भरे मनुष्य को भी अपनी झोली में भर लेती हैं, पापों की बोझ उतार फेंकती हैं। हमें सिखाते हैं कि चरणों में सिर झुकाने से डूबती नाव पार लग जाती है, बिन दौलत के मन को भी प्रसन्न कर देती हैं। जैसे कोई बच्चा खाली हाथ आकर मिठाई मांग ले, वैसे ही अपनों को अपनाना उनका स्वभाव है।​

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post