मेरा साथी श्याम सरकार Mera Sathi Shyam Sarkar Bhajan

मेरा साथी श्याम सरकार Mera Sathi Shyam Sarkar Lyrics

 
मेरा साथी श्याम सरकार Mera Sathi Shyam Sarkar Bhajan

मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है
खाटू वाले की मुझपे किरपा अपार है
मुझको फिर कैसा डर जब श्याम मेरा रहबर
मिलता रहा मुझे बाबा तेरा प्यार है

बिगड़े मेरे हालात ये थे खुशियों के कहीं आसार ना थे
सुख में रहते जो पास मेरे दुःख में वो रिश्तेदार ना थे
साथ तूने तब दिया करता हूँ मैं शुक्रिया
चल रही सांसें मेरी तेरा उपकार है

मेरी ख़ामोशी पढता है ये बिन मांगे ही सब देता है
खुशियां बांटे तू ही सबको बदले में कुछ ना लेता है
तुमसे ही हर आस है तुमपे ही विश्वास है
तेरी रहमतों से चलता मेरा परिवार है

जबसे पकडे हैं पाँव तेरे फिर हाथ कहीं भी ना जोड़े
जिसको थामे खाटूवाला फिर साथ कभी भी ना छोड़े
तू ही मेरी ज़िन्दगी तू ही मेरी हर ख़ुशी
तेरे सचिन का बाबा तू ही आधार है
 



मेरा साथी श्याम सरकार | Mera Saathi Shyam Sarkar | Beautiful Shyam Bhajan | Sandhya Tomar | Full HD


इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

2 टिप्पणियां

  1. :)
  2. Precious