खाटू धाम है जग में निराला श्याम भजन

खाटू धाम है जग में निराला श्याम भजन

खाटू धाम है जग में निराला,
श्याम मेरा रहता है,
श्याम मेरा रहता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम।।

ऊंचे आसन श्याम विराजे,
ऊंचे आसन श्याम विराजे,
राज ये करता है,
राज ये करता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम।।

खुश हो के खज़ाना लुटाते,
खुश हो के खज़ाना लुटाते,
हुकुम इनका चलता है,
हुकुम इनका चलता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम।।

होती सबकी मुरादें पूरी,
होती सबकी मुरादें पूरी,
जो विनती करता है,
जो विनती करता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम।।

फागुन में खाटू चालो,
फागुन में खाटू चालो,
की मेला लगता है,
की मेला लगता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम।।

चलो ग्यारस की रात जगाएं,
चलो ग्यारस की रात जगाएं,
की अमृत बरसता है,
की अमृत बरसता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम।।

‘संजय’ ये गले से लगाते,
‘संजय’ ये गले से लगाते,
जो हार के आता है,
जो हार के आता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम।।

खाटू धाम है जग में निराला,
श्याम मेरा रहता है,
श्याम मेरा रहता है खाटू में,
हारे का साथी बाबा श्याम,
है शीश का दानी मेरा श्याम।।


खाटूधाम है जग में निराला || Prakash Odeka || Latest Khatu Shyam Bhajan 2022 || Sci Bhajan Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post