अर्पण है तुमको ये जीवन टूटे कभी ना भजन
अर्पण है तुमको ये जीवन टूटे कभी ना मेरी लगन भजन
अर्पण है तुमको ये जीवन,
टूटे कभी ना,
टूटे कभी ना,
मेरी लगन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
मैं भूल जाऊँ पर तुम ना भुलाना,
मुझे याद रखना और याद आना,
रिश्ता ये टूटे ना,
तू मुझसे रूठे ना,
हो जाऊँ मगन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
हृदय में तेरे नाम की ज्योत जगाई,
मोहनी मूरत तेरी मन में बसाई,
तेरा मेरा रहे नाता,
तू ही मेरा पिता माता,
तुमको नमन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
नाम तेरा मुझको लगता है प्यारा,
बन गया जीने का मेरा सहारा,
थोड़ी दया तू कर दे,
दूर अंधियारे कर दे,
धन्य जनम,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
तुझ बिन मुझको कुछ भी ना भाए,
करुण पुकार मेरी तुमको बुलाए,
दर्शन तेरा हो जाए,
मन मेरा नाचे गाए,
करो जतन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
अर्पण है तुमको ये जीवन,
टूटे कभी ना,
टूटे कभी ना,
मेरी लगन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
टूटे कभी ना,
टूटे कभी ना,
मेरी लगन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
मैं भूल जाऊँ पर तुम ना भुलाना,
मुझे याद रखना और याद आना,
रिश्ता ये टूटे ना,
तू मुझसे रूठे ना,
हो जाऊँ मगन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
हृदय में तेरे नाम की ज्योत जगाई,
मोहनी मूरत तेरी मन में बसाई,
तेरा मेरा रहे नाता,
तू ही मेरा पिता माता,
तुमको नमन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
नाम तेरा मुझको लगता है प्यारा,
बन गया जीने का मेरा सहारा,
थोड़ी दया तू कर दे,
दूर अंधियारे कर दे,
धन्य जनम,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
तुझ बिन मुझको कुछ भी ना भाए,
करुण पुकार मेरी तुमको बुलाए,
दर्शन तेरा हो जाए,
मन मेरा नाचे गाए,
करो जतन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
अर्पण है तुमको ये जीवन,
टूटे कभी ना,
टूटे कभी ना,
मेरी लगन,
अर्पण है तुमको ये जीवन।
मन करता है तुमको दिल से नमन अर्पण है तुम्हें यह जीवन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
