आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है

आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है

आखिरी नरसिंगा,
फूँका जानेवाला है,
तेरा मेरा सबका,
यीशु आने वाला है
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा।

तेरी दौलत,
तेरी शौहरत काम न आयेगी,
ये सब चीज़ें प्यारे,
तेरे साथ न जायेंगी,
दुनिया में तू तन्हा ही,
रह जानेवाला है
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा।

पहले तो मसीह में,
मु्र्दे जी उठेंगे,
बाकी जो हम ज़िंदा हैं,
बदल जायेंगे,
पल भर में यह देखो,
सबकुछ होनेवाला है,
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा।

पहचान ले तू यीशु को,
अब मिलने आया है,
देदे अपना दिल तू,
आज यीशु को,
समय बहोत ही कम है,
यीशु आनेवाला है,
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा।
 


आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है || Akhri Narsingha Phooka Jaane Wala Hai || Hindi/English

Next Post Previous Post