पाप लाखों के तू हर गया बंशी वाले
पाप लाखों के तू हर गया बंशी वाले
पाप लाखों के तू,
हर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
डूबने वाला हूं भवसिंधु में,
कुछ देर नहीं,
क्योंकि पापों का घड़ा,
भर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
नाम पर तेरे ना हो कैसे,
भरोसा मुझको,
जब अजामिल सा अधम,
तर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
इसलिए भेंट में देता हूं,
अश्रु बिंदु तुझे,
कद्र इनकी तू भी,
कर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
पाप लाखों के तू,
हर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
हर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
डूबने वाला हूं भवसिंधु में,
कुछ देर नहीं,
क्योंकि पापों का घड़ा,
भर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
नाम पर तेरे ना हो कैसे,
भरोसा मुझको,
जब अजामिल सा अधम,
तर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
इसलिए भेंट में देता हूं,
अश्रु बिंदु तुझे,
कद्र इनकी तू भी,
कर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
पाप लाखों के तू,
हर गया बंसी वाले,
तो मेरे पाप से क्यों,
डर गया बंसी वाले।
पाप लाखों के || mukul dwivedi #most #popular #bhajan #2025 #trending #hitsong #pap_lakho_ke
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
