दस मेरी माँ तू मेरे नाल क्यों नि बोलदी भजन

दस मेरी माँ तू मेरे नाल क्यों नि बोलदी माता रानी भजन

 
दस मेरी माँ तू मेरे नाल क्यों नि बोलदी माता रानी भजन

केहड़ी ए लाचारी तैनू,
भेद नहियो खोलदी,
दस मेरी माँ जय हो,
तू मेरे नाल क्यों नि बोलदी।

मैं वार वार तक्का,
तेरी मूर्ति दे वल माँ,
तू भी तक्के मैनु जदो,
केहड़ा होना पल माँ,
सांभ लई माँ,
मेरी बेड़ी पई डोलदी,
दस मेरी माँ जय हो,
तू मेरे नाल क्यों नि बोलदी।

बच्चे जदो रूस जान,
मावा ने मनाउंदिया,
तेरे वांग दाती ऐंवे,
भूल नहियो जांदिया,
मावा दिया अखां,
रेह्न्दियाँ बच्चियां नू टोलदिया,
दस मेरी माँ जय हो,
तू मेरे नाल क्यों नि बोलदी।

केहड़ी ए लाचारी तैनू,
भेद नहियो खोलदी,
दस मेरी माँ जय हो,
तू मेरे नाल क्यों नि बोलदी।

मेरे नाल क्यूं न बोल दी | Mere Naal Kyun Ni Bol Di | Gyan Pankaj | Mata Rani Bhajan |Shraddha Bhakti

माँ का मौन कभी भी निष्क्रिय नहीं होता। वह चुपचाप सब सुनती है—हर फरियाद, हर शिकायत, हर आँसू की गिरती हुई धुन। जब कोई उसकी प्रतिमा के आगे खड़ा होकर जवाब माँगता है, तो वह अपने भीतर उतरने का ही निमंत्रण देता है। माँ बाहर बैठकर उत्तर नहीं देती, क्योंकि उसका वास भीतर है। उसकी निश्चल दृष्टि, जो पथराई हुई दिखाई देती है, वास्तव में करुणा का समुद्र छिपाए हुए होती है। यह वही गूंगापन है जो शब्दों से अधिक कह देता है—सुनने वाला अगर मन से सुने तो हर पल में उसका प्रसाद बरसता है। 

यह भजन भी देखिये

Song: Mere Naal Kyun Ni Bol Di
Singer: Gyan Pankaj
Lyrics :- Gyan Pankaj
Music :- Team Pankaj
Live Recording And Mixing :- Bablu
Video :- Team Shraddha
Camera :- Puspraj Gunjan, Shankar Giri and Mahinder Panday
Category: Mata Rani Bhajan 

Next Post Previous Post