प्रभू यहोवा के नाम हजारों है, स्तुति उसकी कैसे गाऊं, उसने उण्डेली है हजारों भलाईयां, स्तुति गाऊं उसके लिए, यहोवा शालोम यहोवा शम्मा, यहोवा रोही यहोवा राफा, प्रभू यहोवा के नाम हजारों है।
एलोही की स्तुति करूं, तेरे दर पे जब मैं आया, इच्छाओं पुरा किया, तूने मुझको है अपनाया, जीवन जल तूने बरसाया, अंधेरों को दूर किया, यहोवा शालोम, प्रभू यहोवा के नाम हजारों है।
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
एलशदाय तू ही तो है, सर्वशक्तिमान तू ही है, साथ सदा मेरे रहा, एबिनेज़र प्रभु तू है, मेरा सहायक तू है, तू ही मुझे स्थिर करता, यहोवा शालोम,
प्रभू यहोवा के नाम हजारों है।
प्रभु एलोहीम तू है, सारे जहां में तू है, तेरी स्तुति गाऊं सदा, प्रभु तू ईम्मानुएल है, मेरे लिए आया तू है, तेरे लिए खाऊं सदा, यहोवा शालोम, प्रभू यहोवा के नाम हजारों है।
Prabhu yahowa ke naam hajaro hain Christian lyrics song ll Gersson edinbaro