खाटू नगरी से आया है मेरा बाबा श्याम भजन

खाटू नगरी से आया है मेरा बाबा श्याम भजन

हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार,
खाटू नगरी से आया है,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।।

लीले पे बैठा बाबा,
भक्तों के खातिर,
याद करोगे दिल से,
पल भर में हाज़िर,
मेरा सांवरिया सरकार,
करता सबका बेड़ा पार,
खाटू नगरी से आया है,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।।

ऐसी सूरतिया,
कहीं ना मिलेगी,
एक नज़र डालोगे,
नज़र ना हटेगी,
जिसने देख लिया एक बार,
उसको हो गया इससे प्यार,
खाटू नगरी से आया है,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।।

समझेगी दुनिया,
समय आ रहा है,
‘बनवारी’ जो कुछ भी,
समझा रहा है,
यह है कलयुग का अवतार,
इसकी लीला अपरंपार,
खाटू नगरी से आया है,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।।

हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार,
खाटू नगरी से आया है,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।।


खाटू नगरी से आया बाबा श्याम || New Shyam Bhajan 2022 || New Khatu Shyam Bhajan || Shyam Baba Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post