रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जनम जनम का,
तेरा मेरा साथ सांवरे।
परिवार मिले मुझे ऐसा,
जो तेरी महिमा गाये,
औलाद मिले मुझे ऐसी,
जो तेरे भजन सुनाये,
मुझे रोज सवेरे तेरा हो,
दीदार सांवरे,
रहे जन्म जन्म का,
तेरा मेरा साथ सांवरे।
ना सोना चांदी मांगू,
नहीं रे मोती मांगू,
बस साथ मिले मुझे तेरा,
बस साथ तेरा ही मांगू,
तु हाथ में अपने ले ले,
मेरा हाथ सांवरे,
रहे जन्म जन्म का,
तेरा मेरा साथ सांवरे।
एक दिन खाटू मैं आऊं,
तेरे नए नए भजन सुनाऊ,
कर के दर्शन मैं तेरा,
तेरे चरणों में खो जाऊं,
भक्तों की पूरी कर दे,
तू आज सांवरे,
रहे जन्म जन्म का,
तेरा मेरा साथ सामने।
किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जनम जनम का,
तेरा मेरा साथ सांवरे।
PARIWAR MILE MUJHE ESA JO TERI MAHIMA GAYE AULAD MILE MUJHE ESI JO TERE BHAJAN SUNAYE
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Krishna Bhajan Lyrics Hindi