यहाँ वहा मत डोल प्राणी हरि हरि बोल
यहाँ वहा मत डोल प्राणी हरि हरि बोल
यहां वहां मत डोल,
प्राणी हरि~हरि बोल,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
सुख वाली उजियाली,
सुबह मिलेगी,
दुःख वाली अंधियारी,
रात टलेगी,
ग़म के हट जाए बादल,
खुशियां पाएगा हर पल,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
हर लेंगे हरि तेरा,
हर एक संकट,
सुबहशाम, दिनरात,
हरि नाम तू रट,
केवल दो अक्षर का नाम,
तेरा कर देगा हर एक काम,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
कर ले भजन प्राणी,
हो के मगन तू,
अपने सुधार ले,
सारे जनम तू,
सच्चा रख इनसे तू प्यार,
तुझको कर देंगे भव पार,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
भज ले नाम हरि का,
सारी ही सृष्टि जपती,
नाम हरि का,
सारी सृष्टि के आधार,
ये हैं जग के पालनहार,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
यहां वहां मत डोल,
प्राणी हरि~हरि बोल,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
प्राणी हरि~हरि बोल,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
सुख वाली उजियाली,
सुबह मिलेगी,
दुःख वाली अंधियारी,
रात टलेगी,
ग़म के हट जाए बादल,
खुशियां पाएगा हर पल,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
हर लेंगे हरि तेरा,
हर एक संकट,
सुबहशाम, दिनरात,
हरि नाम तू रट,
केवल दो अक्षर का नाम,
तेरा कर देगा हर एक काम,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
कर ले भजन प्राणी,
हो के मगन तू,
अपने सुधार ले,
सारे जनम तू,
सच्चा रख इनसे तू प्यार,
तुझको कर देंगे भव पार,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
भज ले नाम हरि का,
सारी ही सृष्टि जपती,
नाम हरि का,
सारी सृष्टि के आधार,
ये हैं जग के पालनहार,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
~~
यहां वहां मत डोल,
प्राणी हरि~हरि बोल,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
गुरुवार श्री हरि का प्यारा भजन | यहाँ वहा मत डोल प्राणी हरि हरि बोल | YahaWahaMatDolPraniHariHariBol
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
