दिल से करू हर पल करू, करता रहु तेरी आराधना, तुझमे रहु बढता रहूं, करता रहु तेरी आराधना, करू में करू आराधना, आराधना आराधना, तेरी आराधना, के दिल से आराधना,
आराधना आराधना, तेरी आराधना।
जब जब लु नाम तेरा, भर जाए दिल ये मेरा, तु ही मेरी जिंदगी, तू ही है रहबर मेरा, साँसे भी मेरी कहती यही, येशु मसीह तेरी आराधना,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
कुछ भी नही मैं तेरे बीना, मेरे प्रभु तेरी आराधना, करू में करू आराधना।
अनंत जीवन देने मुझे, मुझपर ऐसा रहम किया, खुद का बेटा कुर्बान करके, पिता ने मुझसे प्रेम किया।
खुद का बेटा कुर्बान करके, पिता ने मुझसे प्रेम किया, पाप मेरे अपना के उसने, मुझको है आजाद किया, नाम दिया मुझे प्यार किया, और बेटे का अधिकार दिया।
नाम दिया मुझे प्यार किया, और बेटे का अधिकार दिया, आराधना आराधना, आराधना तेरी आराधना।
Aaradhna [ Dil se karu ] | Drivesh P. | Hindi Christian Worship Song | Official Music Video - 4K