रात सपने में मुझको श्याम मिला कृष्णा भजन

रात सपने में मुझको श्याम मिला कृष्णा भजन

 
रात सपने में मुझको श्याम मिला कृष्णा भजन

मेरी भक्ति का मुझे इनाम मिला,
रात सपने में मुझको श्याम मिला,
रात सपने में मुझको श्याम मिला।।

यूं लगा कि दुआ में असर आ गया,
मेरा श्याम मुझको नजर आ गया,
मेरे साथ वह मेरे घर आ गया,
मैंने बड़े प्यार से बिठाया मेरे श्याम को,
कर सत्कार मैंने कहा विश्राम को,
कहा विश्राम को ओ ओ,
रात सपने में मुझको श्याम मिला।।

हाथों में मुरली लिए श्याम थे,
मेरे घर वह आए उतर धाम से,
मेरे पास वह बैठे आराम से,
बड़ा ही निराला मेरे श्याम का मिजाज था,
पहले जो न हुआ कभी ऐसा यह मिलाप था,
ऐसा यह मिलाप था ओ ओ,
रात सपने में मुझको श्याम मिला।।

श्याम के संग मेरी खूब थी बात हुई,
जाने कब दिन बीता जाने कब रात हुई,
जो भी दिल ने चाहा श्याम से बोल दिया,
अपने जीवन का राज मैंने प्रभु से खोल दिया,
बिना मांगे मुझको वह सब दे गया,
मगर वह सुकून संग तलब दे गया,
मेरी नींद और चैन सब ले गया,
सोचे कुलदीप जो सपना वह न टूटता,
श्याम का जो मिला था वह साथ नहीं छूटता,
वह साथ नहीं छूटता ओ ओ,
रात सपने में मुझको श्याम मिला।।

मेरी भक्ति का मुझे इनाम मिला,
रात सपने में मुझको श्याम मिला,
रात सपने में मुझको श्याम मिला।।


श्याम भजन - रात सपने में मुझको श्याम मिला Raat Sapne Me Mujhe Shyam Mila | Latest Hindi Bhajan 2021

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
जीवन में कभी-कभी ऐसा पल आता है जब प्रभु की करुणा से मन को वो सुकून मिलता है जो जागते हुए भी याद रहता। कहते हैं ना, "जो सपना टूटा नहीं, वो सच्चा था।" उसी तरह निरंतर स्मरण से वो साथ हमेशा बना रहता है, चाहे आंखें खुल जाएं। हमें दिखाते हैं कि समर्पण का फल मीठा ही मिलता है, हर दर्द धुल जाता है। आखिर ये प्रेम का वो बंधन है जो दिल को बांध लेता है, बस अब तो यहीं बस जाना चाहता है मन, हर पल उसी की याद में डूबा रहे।
 
Bhajan: Raat Sapne Me Mujhko Shyam Mila
Singer/Music/Lyrics: Pankaj Namdev
Label: Bhajan Shrinkhla 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post