मैं भी खाटूधाम जाऊँगा

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर खाटू श्याम जी का भजन" ग्यारस Special भजन । मैं भी खाटूधाम जाऊँगा । Main Bhi Khatu Dhaam Jaunga । Mohit Sai Ji (Ayodhya) " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह भजन यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता श्री खाटू श्याम जी का भजन है. इस भजन के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, श्री खाटू श्याम जी का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

मैं भी खाटूधाम जाऊँगा

करने मैं बाबा श्याम को,
प्रणाम जाऊँगा,
ग्यारस पे अबकि मैं भी,
खाटूधाम जाऊँगा,
जपते हुए मैं साँवरे का,
नाम जाऊँगा,
ग्यारस पे अबकि मैं भी,
खाटूधाम जाऊँगा।

रास्ते में प्रेमियों से,
मुलाक़ात होगी,
श्याम प्रेमियों से,
साँवरे की बात होगी,
मैं बोलते हुए जय,
श्री श्याम जाऊँगा,
ग्यारस पे अबकि मैं भी,
खाटूधाम जाऊँगा।

शामिल हो जाऊँगा,
प्रेमियों की फ़ौज में,
रहते हैं हर पल जो,
साँवरे की मौज में,
बाबा से मिलने छोड़ के,
सब काम जाऊँगा,
ग्यारस पे अबकि मैं भी,
खाटूधाम जाऊँगा।

श्याम नाम लेकर के,
कदम जो उठेगा,
खाटू पहुँच कर ही,
क़ाफ़िला रूकेगा,
रिंगस से ले के पैदल,
निशान जाऊँगा,
ग्यारस पे अबकि मैं भी,
खाटूधाम जाऊँगा।

कहते हैं लोग वहाँ,
कुण्ड है निराला,
श्याम कुण्ड खोलता है,
क़िस्मत का ताला,
उस कुण्ड में मैं,
करने स्नान जाऊँगा,
ग्यारस पे अबकि मैं भी,
खाटूधाम जाऊँगा।

जो भी है दिल में,
वो श्याम से कहूँगा,
थोड़ी देर चौखट पे मैं,
खड़ा रहूँगा,
करने मैं उनकी गोद में,
आराम जाऊँगा,
ग्यारस पे अबकि मैं भी,
खाटूधाम जाऊँगा।

मोहित अगर होगा,
साँवरा दयालु,
सेवा में रख लेगा,
मुझे भी कृपालु,
करने मैं परमानेंट,
इंतज़ाम जाऊँगा,
ग्यारस पे अबकि मैं भी,
खाटूधाम जाऊँगा।



ग्यारस Special भजन । मैं भी खाटूधाम जाऊँगा । Main Bhi Khatu Dhaam Jaunga । Mohit Sai Ji (Ayodhya)
Next Post Previous Post