आज श्याम कीर्तन है झूम रहा तनमन भजन
आज श्याम कीर्तन है झूम रहा तन मन है भजन
आज श्याम कीर्तन है,
झूम रहा तन मन है,
होगा धमाल आज कीर्तन में,
बाबा का दरबार सजे,
ढोल ताशे खूब बजे,
होगा धमाल आज कीर्तन में।
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय।
ग्यारस की ग्यारस आते हैं प्रेमी,
बाबा को मिलके मनाते हैं प्रेमी,
श्याम श्याम गाएंगे झूम झूम नाचेंगें,
होगा धमाल आज कीर्तन में।
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय।
आओ सजाएं बाबा को मिलके,
सुख दुःख सुनाएं बाबा को दिल के,
बाबा प्यार बाटेंगे गले से लगाएंगें,
होगा धमाल आज कीर्तन में।
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय।
झूम रहा तन मन है,
होगा धमाल आज कीर्तन में,
बाबा का दरबार सजे,
ढोल ताशे खूब बजे,
होगा धमाल आज कीर्तन में।
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय।
ग्यारस की ग्यारस आते हैं प्रेमी,
बाबा को मिलके मनाते हैं प्रेमी,
श्याम श्याम गाएंगे झूम झूम नाचेंगें,
होगा धमाल आज कीर्तन में।
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय।
आओ सजाएं बाबा को मिलके,
सुख दुःख सुनाएं बाबा को दिल के,
बाबा प्यार बाटेंगे गले से लगाएंगें,
होगा धमाल आज कीर्तन में।
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय।
बाबा खाटू श्याम जी के कीर्तन की महिमा अपरम्पार है। जब हम श्याम बाबा का कीर्तन करते है तब मन खुशी से झूम जाता है। बाबा श्याम जी के दरबार में ढोल ताशों की गूंज और भक्तों के उल्लास से माहौल आनंदमय हो जाता है। ग्यारस के खास दिन पर हम सभी बाबा के चरणों में आकर अपनी श्रद्धा और आस्था व्यक्त करतें हैं। हम झूमते, गाते और नाचते हुए बाबा श्याम के प्रति अपने प्रेम और भक्ति को प्रकट करते हैं। बाबा श्याम के कीर्तन में खुशी, भक्ति और उल्लास का होता है। हारे के सहारे बाबा श्याम जी के कीर्तन से हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के साथ साथ सफलता भी प्राप्त होती है। जय श्री श्याम।
Aaj Shyam Kirtan Hai | Khatu Shyam Kirtan Bhajan | कीर्तन की रात का बाबा श्याम भजन | Sunil Sarvottam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Aaj Shyam Kirtan Hai
Singer: Sunil Sarvotatm
Lyricist: Sunil Kumar
Singer: Sunil Sarvotatm
Lyricist: Sunil Kumar
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
