भोले जी कृपा करो, सर पर मेरे हाथ धरो, मैं भी तो भोले तेरा लाल हूँ, चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर। बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर। तू नहीं सुनेगा तो यह कहां जाएगा। भोले तेरे दर पर ही मर जाएगा।
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर। बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर। दरस की आशा लेकर घर से निकल गया। बड़ी मुश्किल से मुझे पता भी मिल गया। उज्जैन के राजा जी दीवाना मुझे कर दिया। दिल गया दिल गया आ गया हूं दर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर। महाकाल महाकाल, तेरे दरबार में मिलता है सहारा भोले। आ गया हार कर दुनिया का सताया भोले। मेरी किस्मत का सितारा भी चमक जाएगा। जिस घड़ी बेटा तेरी चौखट चलाएगा।
अब तो मेरे भोले तेरे दर्शन पाऊंगा मैं। शिप्रा जी में नहाकर मैया हरसिद्धि भी जाऊंगा मैं। काल भैरव बाबा जी के दर्शन पाऊंगा में। आऊंगा में आऊंगा में आऊंगा में दर। चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर। बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर। चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर। बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।