जयकारो गूंजे रे लखदातार को भजन
जो नाम जपे सो पाए,
अंतकाल जो नाम ले,
वो श्याम चरण में समाये।
खाटू जी में श्याम धणी को,
मंदिर बन गयो जोर को,
श्याम धणी तो बांधे राखे,
भक्तों की डोर को,
जयकारो गूंजे रे,
खाटू के राजा श्याम को,
जयकारो गूंजे रे,
हो लखदातार को।
जबसे देखा तुझे बाबा,
मैं हो गया श्याम दीवाना,
मुझे नज़र अब कुछ ना आये,
अब तू ही तो मुझे भाये,
मेरो मन भा गयो रे,
यु खाटू धाम रे,
जयकारो गूंजे रे,
हो लखदातार को।
जबसे मैंने होश संभाला,
बस तेरा नाम पुकारा,
दरकार पड़ी ना जगत की,
बस तेरा साथ है भाया,
मैं तो शीश नवाऊँ रे,
जी लखदातार को,
जयकारो गूंजे रे,
हो लखदातार को।
तू तो दानी है सांवरिया,
मेरा श्याम तू ही खिवैया,
जब जब बाबा मैं हारा,
बस तूने ही दिया है सहारा,
नीले चढ़ आ गयो रे,
जी म्हारा सांवरा,
जयकारो गूंजे रे,
हो लखदातार को।
ना काल घेर मुझे पाए,
आने से भी घबराये,
मैं बेटा श्याम धणी का,
मुझे कोई सत्ता नहीं पाए,
भगति में रम जाऊं रे,
श्याम सरकार को,
जयकारो गूंजे रे,
हो लखदातार को।
आर्या गावे श्याम धणी की,
प्यारी महिमा भारी जी
भजती जाए जय श्री श्याम,
सुबह शाम दिन राति जी
श्याम धणी कह दे,
ओ म्हारी लाड़ली,
श्याम धणी कह दे,
ओ म्हारी लाड़ली।
Lakhdatar | लखदातार | Khatu Shyam Bhajan | Kalpana Kanojiya | जयकारो गूंजे रे लखदातार को | Full HD
Song: Lakhdatar
Singer: Kalpana Kanojiya - 9096956630, 7888166117, 9420083684
Music: Vasu Mithilesh
Recording: Sachin Upadhyay
Lyricist: Aarya Kanojiya
Organizer: Santosh Gaur, Sai Kanojiya
Video: Dipesh Shah
Director: Dev Kanojiya
श्याम नाम का जप जीवन में एक अटूट विश्वास की अनुभूति कराता है, जो हर परिस्थिति में आश्रय और शांति प्रदान करता है। जब मन की उलझनें और परेशानियां सामने आती हैं, तब निरंतर उस नाम को स्मरण करने से भीतर का भय और आशंकाएं कम हो जाती हैं। यह नाम ऐसा सहारा है जो अंत काल तक साथ निभाता है, जिससे आत्मा को एक गहरा शांति का अनुभव होता है। हर बार जब हृदय उस दयालु और दानवीर स्वरूप की ओर झुकता है, तो मन को ऐसी ताकत मिलती है जो उसे जगत के तमाम संकटों से ऊपर उठने में मदद करती है।
यह भजन भी देखिये
