आना आना ओ कन्हैया मेरे हृदय में आ जाना
आना आना ओ कन्हैया मेरे हृदय में आ जाना
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना,
मेरे हृदय में बस करके मोहन,
मेरे दिल में समा जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
जब से तुम्हें श्याम देखा,
चाहत मन में जगने लगी,
चाहत बनी प्रीत ऐसी,
दिल में कली सी खिलने लगी,
ये प्यार मेरा समझकर,
मुझको भी अपना बनाकर,
मुझको गले से लगा जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
मेरी नज़र में तेरी,
सूरत समाई रहती प्रभु,
तेरी महक श्याम मुझ में,
हर श्वास मेरी कहती प्रभु,
दीवाना मैं हो रहा हूं,
सुख-चैन सब खो रहा हूं,
ये प्यार और बढ़ा जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
तुम बिन जिया नाही लागे,
कैसे जियूं मैं, तुम ही कहो,
कहता ‘रवि’ प्रभु से,
अब दूर मुझसे तुम ना रहो,
कुछ तो तरस मुझ पे खाके,
हे श्याम अब पास आके,
अपना मुझे तुम बना जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना,
मेरे हृदय में बस करके मोहन,
मेरे दिल में समा जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
मेरे हृदय में आ जाना,
मेरे हृदय में बस करके मोहन,
मेरे दिल में समा जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
जब से तुम्हें श्याम देखा,
चाहत मन में जगने लगी,
चाहत बनी प्रीत ऐसी,
दिल में कली सी खिलने लगी,
ये प्यार मेरा समझकर,
मुझको भी अपना बनाकर,
मुझको गले से लगा जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
मेरी नज़र में तेरी,
सूरत समाई रहती प्रभु,
तेरी महक श्याम मुझ में,
हर श्वास मेरी कहती प्रभु,
दीवाना मैं हो रहा हूं,
सुख-चैन सब खो रहा हूं,
ये प्यार और बढ़ा जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
तुम बिन जिया नाही लागे,
कैसे जियूं मैं, तुम ही कहो,
कहता ‘रवि’ प्रभु से,
अब दूर मुझसे तुम ना रहो,
कुछ तो तरस मुझ पे खाके,
हे श्याम अब पास आके,
अपना मुझे तुम बना जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना,
मेरे हृदय में बस करके मोहन,
मेरे दिल में समा जाना,
आना आना ओ कन्हैया,
मेरे हृदय में आ जाना।।
Aana Aana O Kanhaiya || Roshan Sharma || Latest Shri Krishan Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
