मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले भजन
मैं हूँ शरण में तेरी,
हे नाथ डमरू वाले,
दुःख से मुझे उबारो,
पाँवो में पड़ गए छाले,
मैं हूँ शरण में तेरी,
हे नाथ डमरू वाले।
फसीं है भवरो में नैया,
बिच मजधार हूँ मैं,
सहारा दीजिये आकर,
की अब लाचार हूँ मैं,
उठते नही कदम अब,
थक गए है काशीवाले,
मैं हूँ शरण में तेरी,
हे नाथ डमरू वाले।
मेरी अरदास सुण लीजे,
सुदी गिरिजापति लीजे,
राह तेरी निहारु मैं,
सहारा आन कर दीजे,
कोई नही है तुम बिन,
पतवार जो थमा ले,
मैं हूँ शरण में तेरी,
हे नाथ डमरू वाले।
खाके ठोकर हे शिव शम्भु,
कही पथ में ना गिर जाऊ,
तुम्हारा नाम ले ले कर,
यही रस्ते में ना मर जाऊ,
बदनाम होंगे तुम भी,
मेरे नाथ भोले भाले,
मैं हूँ शरण में तेरी,
हे नाथ डमरू वाले।
हे नाथ डमरू वाले,
दुःख से मुझे उबारो,
पाँवो में पड़ गए छाले,
मैं हूँ शरण में तेरी,
हे नाथ डमरू वाले।
फसीं है भवरो में नैया,
बिच मजधार हूँ मैं,
सहारा दीजिये आकर,
की अब लाचार हूँ मैं,
उठते नही कदम अब,
थक गए है काशीवाले,
मैं हूँ शरण में तेरी,
हे नाथ डमरू वाले।
मेरी अरदास सुण लीजे,
सुदी गिरिजापति लीजे,
राह तेरी निहारु मैं,
सहारा आन कर दीजे,
कोई नही है तुम बिन,
पतवार जो थमा ले,
मैं हूँ शरण में तेरी,
हे नाथ डमरू वाले।
खाके ठोकर हे शिव शम्भु,
कही पथ में ना गिर जाऊ,
तुम्हारा नाम ले ले कर,
यही रस्ते में ना मर जाऊ,
बदनाम होंगे तुम भी,
मेरे नाथ भोले भाले,
मैं हूँ शरण में तेरी,
हे नाथ डमरू वाले।
हे नाथ डमरू वाले अब देर ना लगाओ || He Nath Damroowale Ab Der Naa Lagao || Vijay Soni
Title :- Bhaj Le Shiv Ka Nam Re
Artest :-Vijay Soni
Singer:-Vijay Soni
Lyrics :- Anil Amrish
Tune :-Krishnakant Nandi
Music Arranger :-
Audio Recording Studio :-JMD Sounds Kolkata-16
डमरू वाले नाथ की शरण में आते ही पाँव के छाले भी ठीक हो जाते, भवरो के मझधार में फँसी नैया को सहारा मिल जाता। गिरिजापति की अरदास सुनकर कदम थकते नहीं, खाक की ठोकरों से गिरने न देते। हमें सिखाते हैं कि भोले भाले शिव शंभू नाम लेते ही रास्ता साफ हो जाता, हर दुख उजड़ जाता।
यह भजन भी देखिये
