मेरे महाकाल आए है भजन

मेरे महाकाल आए है भजन

दीवानों, फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों, आरती गाओ,
मेरे महाकाल आए हैं।।

गले में नाग की माला,
हैं ओढ़े हुए मृगछाला,
नहाए हुए हैं भस्मी से,
जटा में गंग की धारा,
बजे करताल डमरू की,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों, फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं।।

खड़ी है प्रजा ये चौखट पर,
खड़े देवीदेवता सारे,
चली भूतप्रेत की टोली,
चले नंदीनाथ मस्ताकर,
सजी है गौरा महारानी,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों, फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं।।

चौंसठ योगिनी, बावन भैरव,
असुर, नाग, किन्नर के हैं स्वामी,
खड़ी बारात द्वारे पे,
आई मैया हरसिद्धि महारानी,
गाई बारात बित्तू ने,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों, फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं।।

दीवानों, फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों, आरती गाओ,
मेरे महाकाल आए हैं।।


Bittu Maharaj:Mere Mahakal Aaye hai: मेरे महाकाल आए है: Mahakal Shiv Bhajan: Ujjain ke raja:

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post