या उठ़ाया जाये लिरिक्स

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Yah Uthaya Jaaye - Jaago Music ft. Abhishek Peter,Rachel Meghna,Allen Keith,Shifa & Emmanuel Joseph " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

या उठ़ाया जाये लिरिक्स

कौन है तेरी खिलाफत,
तू ही है खुदा,
सबसे बड़ा,
सबसे महान,
हम है तेरी चाहत,
तेरे बच्चे हम,
सेनाओं के संग,
है किसी में दम।

या उठ़ाया जाये,
उसके दुश्मन छित्तर जाए,
जैसे धुआ उड़े,
तू उड़ा उन्हे।

अब हमारी विरासत,
तूने दी हमें,
क्रूस की मृत्यु से,
शत्रु हारा है,
चले तेरी हुकुमत,
तेरा राज आये,
इस धरती पे,
स्वर्गिय महिमा से।

या उठ़ाया जाये,
उसके दुश्मन छित्तर जाए,
जैसे धुआ उड़े,
तू उड़ा उन्हे।

चारों और से दुश्मन ने घेरा,
उसकी आँखों की,
पुतली को तूने छेड़ा,
कब्र के टूटने से जंग खत्म,
तेरी हार पे मनाये जीत का जश्न।

सारे बंद दरवाजे और,
आत्मिक वार,
खुदा के बच्चों पर बेकार,
हम नस्ल उसके,
जो मौत को हराए,
लाल समुंदर चीर रास्ता बनायें।

ये क्रूस का निशान,
मेरी जीत का ऐलान है,
यहुदा के सिंह ने,
थामी कमान है।

युद्ध हमारा नहीं है,
युद्ध यहोवा का है।

या उठ़ाया जाये,
उसके दुश्मन छित्तर जाए,
जैसे धुआ उड़े,
तू उड़ा उन्हे।


Yah Uthaya Jaaye  Jaago Music ft. Abhishek Peter,Rachel Meghna,Allen Keith,Shifa & Emmanuel Joseph

ऐसे ही येशु मसीह के अन्य मधुर सोंग्स देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post