समय ही हँसाए समय ही रुलाए
समय ही हँसाए समय ही रुलाए
समय ही हँसाए, समय ही रुलाए
समय ने समय को ये क्या दिन दिखाए,
समय रूठ जाए तो सब छूट जाए,
समय ही हँसाए, समय ही रुलाए।।
ये समय हर समय रंग बदलता रहे,
हर घड़ी ये नई चाल चलता रहे,
ये समय हर समय रंग बदलता रहे,
समय ने ही कान्हा को ग्वाला बनाया,
समय ने ही वन~वन राम जी घुमाए।
समय ही हँसाए, समय ही रुलाए।।
जब समय था सही, लोग मिलते कई,
फिर समय ने हर एक नज़र फेर दी,
जिन्हें ज़िंदगी भर हमने हँसाया,
वो आँसू हमारे सुखाने न आए।
समय ही हँसाए, समय ही रुलाए।।
इस समय से बड़ा पारस तू भी नहीं,
इस समय पे किसी का वश नहीं,
ये सच्चे वचन मेरे साईं ने सुनाए,
समय का ये पंछी लौट के न आए।
समय ही हँसाए, समय ही रुलाए।।
समय ने समय को ये क्या दिन दिखाए,
समय रूठ जाए तो सब छूट जाए,
समय ही हँसाए, समय ही रुलाए।।
ये समय हर समय रंग बदलता रहे,
हर घड़ी ये नई चाल चलता रहे,
ये समय हर समय रंग बदलता रहे,
समय ने ही कान्हा को ग्वाला बनाया,
समय ने ही वन~वन राम जी घुमाए।
समय ही हँसाए, समय ही रुलाए।।
जब समय था सही, लोग मिलते कई,
फिर समय ने हर एक नज़र फेर दी,
जिन्हें ज़िंदगी भर हमने हँसाया,
वो आँसू हमारे सुखाने न आए।
समय ही हँसाए, समय ही रुलाए।।
इस समय से बड़ा पारस तू भी नहीं,
इस समय पे किसी का वश नहीं,
ये सच्चे वचन मेरे साईं ने सुनाए,
समय का ये पंछी लौट के न आए।
समय ही हँसाए, समय ही रुलाए।।
सत्संगी भजन - समय ही हसाये समय ही रुलाय || Paras Jain || Most Popular Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
