हम तेरे दर पे आए है दीवानों की तरह
हम तेरे दर पे आए है दीवानों की तरह
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह,
सिर्फ एक बार,
मुलाकात का मौका दे दे।।
अपनी आंखों में छुपा,
रखे हैं जुगनू मैंने,
अपनी पलकों पे सजा,
रखे हैं आंसू मैंने,
मेरी आंखों को भी,
बरसात का मौका दे दे,
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह।।
मेरी मंजिल है कहाँ,
मेरा ठिकाना है कहाँ,
सुबह तक तुमसे बिछड़ कर,
मुझे जाना है कहाँ,
सोचने के लिए,
इक रात का मौका दे दे,
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह।।
भूलना ही था तो ये,
इक़रार किया ही क्यों था,
बेवफ़ा तूने मुझे,
प्यार किया ही क्यों था,
सिर्फ दो चार,
सवालात का मौका दे दे,
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह।।
आज की रात मेरा,
दर्द-ए-मोहब्बत सुन ले,
कंपकंपाते हुए होठों की,
शिकायत सुन ले,
आज इज़हार-ए,
ख़यालात का मौका दे दे,
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह।।
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह,
सिर्फ एक बार,
मुलाकात का मौका दे दे।।
दीवानों की तरह,
सिर्फ एक बार,
मुलाकात का मौका दे दे।।
अपनी आंखों में छुपा,
रखे हैं जुगनू मैंने,
अपनी पलकों पे सजा,
रखे हैं आंसू मैंने,
मेरी आंखों को भी,
बरसात का मौका दे दे,
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह।।
मेरी मंजिल है कहाँ,
मेरा ठिकाना है कहाँ,
सुबह तक तुमसे बिछड़ कर,
मुझे जाना है कहाँ,
सोचने के लिए,
इक रात का मौका दे दे,
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह।।
भूलना ही था तो ये,
इक़रार किया ही क्यों था,
बेवफ़ा तूने मुझे,
प्यार किया ही क्यों था,
सिर्फ दो चार,
सवालात का मौका दे दे,
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह।।
आज की रात मेरा,
दर्द-ए-मोहब्बत सुन ले,
कंपकंपाते हुए होठों की,
शिकायत सुन ले,
आज इज़हार-ए,
ख़यालात का मौका दे दे,
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह।।
हम तेरे दर पे आये हैं,
दीवानों की तरह,
सिर्फ एक बार,
मुलाकात का मौका दे दे।।
हम तेरे दर पे आये हैं~hum tere dar pe aaye hain~sadhvi purnima didi top hit song~krishna song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
