तेरा नाम लेके लाड़ली जीवन संवर गया

तेरा नाम लेके लाड़ली जीवन संवर गया

तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया,
मुझ जैसे खोटे सिक्के को,
डॉलर बना दिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।

जबसे लिया है आसरा मैंने,
राधा नाम का,
तबसे मिला है वास मुझे,
बरसाना धाम का,
तेरी कृपा का हर पल मैंने,
एहसास कर लिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।

जितना भटकना था हमें,
उतना भटक लिये,
जीना तेरे ही नाम पर,
और मरना तेरे लिये,
अब तो तेरे ही चरणों में,
सर अपना रख दिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।

विनती है इतनी आपसे,
छूटे नहीं ये दर,
तेरी ही गोद में,
सो जाऊं रख के सर,
महारानी तेरी कृपा का,
पल पल शुक्रिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।

तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया,
मुझ जैसे खोटे सिक्के को,
डॉलर बना दिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।


तेरा नाम लेके लाड़ली जीवन संवर गया || भजन || अभिषेक तिवारी ||

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post