चाह मिटी चिंता मिटी मनवा बेपरवाह मीनिंग Chah Miti Chinta Miti Meaning : Rahim Ke Dohe Bhavarth/Arth
चाह मिटी, चिंता मिटी मनवा बेपरवाह,
जिसको कुछ नहीं चाहिए वह शहनशाह॥
Chah Miti Chinta Miti Manava Beparvah,
Jisko Kuch Nahi Chahie, Vah Shanshah.
Rahim Ke Dohe Hindi Meaning रहीम के दोहे का हिंदी अर्थ/भावार्थ
लालसा और लोभ के विषय में कबीर साहेब का कथन है की चाह मिट जाने पर, कुछ प्राप्त कर लेने की लालसा के समाप्त हो जाने पर मन बेपरवाह हो उठता है। जिनको कुछ भी नहीं चाहिए वह व्यक्ति बेपरवाह हो जाता है और वह राजा के समान हो जाता है, वह निर्भय हो जाता है।