स्वर्ग से सुन्दर धाम जहाँ मैया का दरबार
स्वर्ग से सुन्दर धाम जहाँ मैया का दरबार
स्वर्ग से सुंदर धाम,
जहां मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
सूरज की किरणें तेरी,
ज्योति जगाए,
चंदा की किरणें तेरी,
आरती गाए,
टिमटिम करते तारे,
जैसे पायल की झंकार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
भक्ति तेरी है मैया,
गंगा की धारा,
शक्ति तेरी है मैया,
यमुना की धारा,
भक्ति~शक्ति के संगम में,
जीवन का उद्धार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
जलथलनभ सब,
तेरे सहारे,
ममतामयी मां तुझको,
भक्त पुकारे,
सुन ले करुण पुकार मैया,
कर दे बेड़ा पार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
अंबे जगदंबे काली,
नाम है तेरा,
कष्ट मिटाना सबका,
काम है तेरा,
माया गाए, धूम मचाए,
तेरी जय जयकार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
स्वर्ग से सुंदर धाम,
जहां मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
जहां मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
सूरज की किरणें तेरी,
ज्योति जगाए,
चंदा की किरणें तेरी,
आरती गाए,
टिमटिम करते तारे,
जैसे पायल की झंकार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
भक्ति तेरी है मैया,
गंगा की धारा,
शक्ति तेरी है मैया,
यमुना की धारा,
भक्ति~शक्ति के संगम में,
जीवन का उद्धार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
जलथलनभ सब,
तेरे सहारे,
ममतामयी मां तुझको,
भक्त पुकारे,
सुन ले करुण पुकार मैया,
कर दे बेड़ा पार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
अंबे जगदंबे काली,
नाम है तेरा,
कष्ट मिटाना सबका,
काम है तेरा,
माया गाए, धूम मचाए,
तेरी जय जयकार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
स्वर्ग से सुंदर धाम,
जहां मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारंबार।।
स्वर्ग से सुंदर मैया का धाम】Mata Rani Bhajan】Goddess Durga Bhajan】Devi Bhajan/ Vaishno Dham Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
