शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन
शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम,
नज़रें भूले से मेरी,
उठे जिस तरफ,
कर लूं दीदार तेरा हो,
इतना करम,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
तू बुला ना बुला,
मां मैं आता रहूं,
सिलसिला उम्र भर ये,
निभाता रहूं,
दूर चौखट से तेरी,
ना जाऊं कहीं,
प्यास आंखों की,
अपनी बुझाता रहूं,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
मेरे अपनों ने मुझको,
ना कुछ भी दिया,
छीन ली हर खुशी,
मुझको ठुकरा दिया,
आर्ज़ू है यही बस,
मेरे दिल की मां,
तेरे चरणों में निकले,
मां मेरा ये दम,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
कर मेहर दास पर,
मां तू इतनी दया,
अपने चरणों की,
सेवा में मुझको लगा,
तू है करुणामयी,
तू है ममतामयी,
नाम का तेरे,
गुणगान गाते हैं हम,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम,
नज़रें भूले से मेरी,
उठे जिस तरफ,
कर लूं दीदार तेरा हो,
इतना करम,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम,
नज़रें भूले से मेरी,
उठे जिस तरफ,
कर लूं दीदार तेरा हो,
इतना करम,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
तू बुला ना बुला,
मां मैं आता रहूं,
सिलसिला उम्र भर ये,
निभाता रहूं,
दूर चौखट से तेरी,
ना जाऊं कहीं,
प्यास आंखों की,
अपनी बुझाता रहूं,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
मेरे अपनों ने मुझको,
ना कुछ भी दिया,
छीन ली हर खुशी,
मुझको ठुकरा दिया,
आर्ज़ू है यही बस,
मेरे दिल की मां,
तेरे चरणों में निकले,
मां मेरा ये दम,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
कर मेहर दास पर,
मां तू इतनी दया,
अपने चरणों की,
सेवा में मुझको लगा,
तू है करुणामयी,
तू है ममतामयी,
नाम का तेरे,
गुणगान गाते हैं हम,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम,
नज़रें भूले से मेरी,
उठे जिस तरफ,
कर लूं दीदार तेरा हो,
इतना करम,
शेरावाली मेरी मां भवानी ज़रा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
फिल्मी धुन पर माता रानी का शानदार भजन SUR SANGAM MUSIC Navratra Bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
