खोलो दया का द्वार मैया जी अब
खोलो दया का द्वार मैया जी अब
खोलो दया का द्वार, मैया जी अब,
खोलो दया का द्वार।
कई जन्मों से भटक रहा हूँ,
मत करना इनकार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
तेरा मेरा साथ पुराना, तू दाती, मैं भिखारी,
प्यार की भिक्षा डाल दो अब तो,
खड़ा हूँ झोली पसार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
मत ठुकराना दीन को मैया,
पतित हूँ फिर भी तेरा।
या फिर कह दो पतित का तूने,
किया नहीं उद्धार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
तुम भी अगर माँ ठुकराओगी,
मिलेगा कहाँ ठिकाना।
सब का आसरा छोड़ के मैया,
आया मैं तेरे द्वार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
करुणा सागर कहलाती हो,
करो कृपा अब मैया।
हाथ पकड़ लो अब तो मेरा,
नाव पड़ी मझधार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
खोलो दया का द्वार।
कई जन्मों से भटक रहा हूँ,
मत करना इनकार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
तेरा मेरा साथ पुराना, तू दाती, मैं भिखारी,
प्यार की भिक्षा डाल दो अब तो,
खड़ा हूँ झोली पसार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
मत ठुकराना दीन को मैया,
पतित हूँ फिर भी तेरा।
या फिर कह दो पतित का तूने,
किया नहीं उद्धार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
तुम भी अगर माँ ठुकराओगी,
मिलेगा कहाँ ठिकाना।
सब का आसरा छोड़ के मैया,
आया मैं तेरे द्वार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
करुणा सागर कहलाती हो,
करो कृपा अब मैया।
हाथ पकड़ लो अब तो मेरा,
नाव पड़ी मझधार।
मैया जी अब खोलो दया का द्वार।।
Kholo daya ka dwar Maiyya ji || खोलो दया का द्वार मैया जी अब #VaishnoDevi #JaiMataDi #bhajansong
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
