साई इतना दीजिये जा में कुटुम समाय हिंदी मीनिंग Sai Itana Dijiye Jame Kutub Samay Meaning : Kabir Ke Dohe Meaning
साई इतना दीजिये, जा में कुटुम समाय ।
मै भी भूखा न रहूँ, साधू न भूखा जाय ॥
Sai Itana Dijiye, Jame Kutumb Samay,
Main Bhi Bhukha Na Rahu, Sadhu Na Bhukha Jay.
कबीर के दोहे का हिंदी अर्थ/भावार्थ (Kabir Doha Hindi Meaning)
कबीर साहेब कहते हैं की हे ईश्वर, मुझे इतना दो कि जिससे मेरा परिवार का गुजारा हो जाए। मैं भी भूखा न रहूं और कोई भी साधू या मेहमान मेरे घर से भूखा न जाए।