तेरा दर जबसे पाया है मैंने भजन
तेरा दर जबसे पाया है मैंने भजन
तेरा दर जब से पाया है मैंने,
आए कितने भी दुख, न डरता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।
सोचता हूँ कि देखा क्या तुमने,
लगाया सेवा में मुझे अपनी,
मैं तो बड़ा पापी था प्रभु मुझको,
धूलि चरणों की दे दी है अपनी,
धूलि चरणों की दे दी है अपनी,
प्रेम शायद इसी को कहते हैं,
तेरी यादों में मस्त रहता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।
करूं कैसे मैं शुक्रिया तेरा,
तूने इतना दिया प्रभु मुझको,
पास मेरे नहीं है कुछ अपना,
करूं अर्पण प्रभु मैं क्या तुमको,
करूं अर्पण प्रभु मैं क्या तुमको,
निकले आंसू जो तेरी यादों में,
शुक्र उनसे मैं अदा करता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।
तेरा दर जब से पाया है मैंने,
आए कितने भी दुख, न डरता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।
आए कितने भी दुख, न डरता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।
सोचता हूँ कि देखा क्या तुमने,
लगाया सेवा में मुझे अपनी,
मैं तो बड़ा पापी था प्रभु मुझको,
धूलि चरणों की दे दी है अपनी,
धूलि चरणों की दे दी है अपनी,
प्रेम शायद इसी को कहते हैं,
तेरी यादों में मस्त रहता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।
करूं कैसे मैं शुक्रिया तेरा,
तूने इतना दिया प्रभु मुझको,
पास मेरे नहीं है कुछ अपना,
करूं अर्पण प्रभु मैं क्या तुमको,
करूं अर्पण प्रभु मैं क्या तुमको,
निकले आंसू जो तेरी यादों में,
शुक्र उनसे मैं अदा करता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।
तेरा दर जब से पाया है मैंने,
आए कितने भी दुख, न डरता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।
Tera Dar Jabse Paya Hai Mene | तेरा दर जबसे पाया हे | Baba Bageshwar Dham Bhajan | Balaji Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
