बेटा जाए क्या हुआ कहा बजावै थाल हिंदी मीनिंग
बेटा जाए क्या हुआ, कहा बजावै थाल।
आवन जावन ह्वै रहा, ज्यौं कीड़ी का नाल॥
Beta Jaye Kya Hua, Kaha Bajave Thal,
Aavan Javan Hve Raha, Jyo Kidi Ka Nal.
कबीर के दोहे का हिंदी में अर्थ / भावार्थ Kabir Doha Hindi Meaning
इस दोहे का अर्थ है की
कबीरदास जी सन्देश देते हैं की यदि तुम्हारे घर पर बेटा जन्म लेता है तो ऐसे में तुम क्यों खुश हो रहे हो, क्यों थाल बजा रहे हो। जैस कीड़ी नाळ (चींटियों का नगर/राह ) में चींटियाँ आती जाती रहती हैं ऐसे ही मनुष्य का जन्म और मरण तो चलता रहता है। इसे कबीर साहेब आना जाना कहते हैं।
अतः सन्देश है की बेटे के जन्म पर थाली बजाकर प्रसन्नता किस बात की है ? मानव/ जीव तो चौरासी लाख योनियों में जन्म लेता है और मर जाता है। महत्पूर्ण है की वह यह समझे की जीवन का उद्देश्य क्या है ? कैसे इस जीवन में हरी के सुमिरन को किया जा सकता है। संत कबीर दास जी के इस दोहे में वे जन्म-मृत्यु के चक्र को समझाते हुए सांसारिक मोह-माया से मुक्ति की बात कर रहे हैं। वे कहते हैं कि बेटा पैदा होने पर लोग इतनी खुशी क्यों मनाते हैं? यह तो एक सामान्य बात है. बेटा भी तुम्हारा नहीं है, यही संसार है.
|
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें।
|