चरवाहे नाचे झूम के मिलके करे वंदना लिरिक्स
चरवाहे नाचे झूम के मिलके करे वंदना लिरिक्स
चरवाहे नाचे झूम के ओह हो हो,आज सभी गए रहे सूर मिला रहे,
मिलके करे वंदना।
राजा का जन्म हुआ पायी खबर,
शांति वो लाया हमें भू पर,
ईश्वर मनुष्य बना बाल येशु जन्मा,
आया मुक्ति दाता बनकर,
चरवाहे नाचे झूम के ओह हो हो,
आज सभी गए रहे सूर मिला रहे,
मिलके करे वंदना।
पावन गौशाला कही बेथलेहम में,
एक नए राजा जहाँ जन्मे,
ईश्वर मनुष्य बना बाल येशु जन्मा,
आया मुक्ति दाता बनकर,
चरवाहे नाचे झूम के ओह हो हो,
आज सभी गए रहे सूर मिला रहे,
मिलके करे वंदना।
हमको सन्देश मिला देवदूत से,
मरियम ने जन्मा बाल येशु,
ईश्वर मनुष्य बना बाल येशु जन्मा,
आया मुक्ति दाता बनकर,
चरवाहे नाचे झूम के ओह हो हो,
आज सभी गए रहे सूर मिला रहे,
मिलके करे वंदना।
मानव को भेंट मिली कैसी अनमोल,
जिसका दुनिया में नहीं मोल,
ईश्वर मनुष्य बना बाल येशु जन्मा,
आया मुक्ति दाता बनकर,
चरवाहे नाचे झूम के ओह हो हो,
आज सभी गए रहे सूर मिला रहे,
मिलके करे वंदना।
You may also like
- येशु तू कितना भला है सांग Yeshu Tu Kitana Bhala Hai
- ज़मी और सब कुछ इसमें Jami Aur Sab Kuch Isme
- खुदा नजात है Khuda Najat Hai Song