कहा चुनावै मेडीया चूना माटी लाय हिंदी मीनिंग Kaha Chunave Bhediya Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit
कहा चुनावै मेडीया, चूना माटी लाय |
मीच सुनेगी पापिनी, दौरी के लेगी आप ||
Kaha Chunave Bhediya, Chuna Mati Lay,
Meech Sunegi Papini, Douri Ke Legi Aap.
कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hind
जीवन की अल्पता के विषय पर कबीर साहेब का कथन है की तुम किस मुगालते में ऊँचे ऊँचे महल मेडिया बना रहे हो ? तुम तो चुना माटी के महल बना रहे हो। एक रोज पापिनी मौत तुमको आ कर दबोच लेगी और इसमें ज्यादा समय नहीं लगेता। अतः जीवन को सफल बनाने के लिए तुमको हरी की भक्ति करनी चाहिए। इस दोहे का मूल भाव यह है कि मनुष्य को भौतिक सुखों के पीछे भागने की बजाय अपने जीवन को सार्थक बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उसे अपने जीवन का उपयोग दूसरों की सेवा और ईश्वर की प्राप्ति के लिए करना चाहिए।