ओहो मसीहा आया

ओहो मसीहा आया

ओहो मसीहा आया,
जैसे पिता ने है प्यार किया,
एक दुसरे से हम प्यार करें,
इकलौता बेटा है दे दिया,
सारे जहां मैं प्रचार करें।

हर शहर में हर गली में,
शुभ संदेश सुनाये,
सारे जहां मैं ये बतायें,
झूमें नाचे और गायें।

ओहो मसीहा आया,
धरती पे नूर है छाया।

पापों से वो छुडाएगा,
हर दर्द  वो ही मिटायेगा,
इमान उस पर जो लायेगा,
नई जिंदगी वो पायेगा,
हर शहर में हर गली में,
शुभ संदेश सुनाये।

वो बादशाह है मोहब्बत का,
वो है शांति का राजकुमार,
अनंत का वो है पिता,
वो है मुक्तिदाता,
खटखटाता द्वार पर,
दिल मैं उसे बुलायें,
सारे जहां मैं ये बतायें,
झूमें नाचे और गायें,

ओहो मसीहा आया,
धरती पे नूर है छाया।
 



Masiha Aya | Hindi Christmas Song | Gopal Masih | Worship Warriors |
Next Post Previous Post