तू बनता किनारा श्याम तेरी फितरत है घनश्याम

तू बनता किनारा श्याम तेरी फितरत है घनश्याम


तू बनता किनारा श्याम, तेरी फितरत है घनश्याम,
तेरे पसरे नैनों में हम बहके हुए बदनाम।
तू बनता किनारा श्याम...

होता ना अगर मेरा प्रभु, चलता न कोई जोर,
मुझ पे है तेरा उपकार, जीवन की बंधी मेरी डोर।
तू मुझमें, मैं तुझमें, इक-दूजे को है सलाम।
तू बनता किनारा श्याम...

रोज करता तेरा दीदार, मैं देखूं बार-बार,
तेरी होती मजबूरी श्याम, चलती न सरकार।
बाबा, झूठी तारीखों पे तुम आते मिलने श्याम।
तू बनता किनारा श्याम...

क्यों मुझसे मुख फेरा, मैं मुजरिम हूँ तेरा,
चाहे जो भी दे दो सजा, छोड़ूंगा न डेरा।
श्याम, सजन है तुझमें स्वर, दीपक, जप लेना।
तू बनता किनारा श्याम...


जिंदगी में ऊपर उठना है तो सुनो ये भजन : तू बनता किनारा श्याम : New Krishna Bhajan :Deepak Garg :Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Beautiful Song Lord Krishna. Top - Krishna bhajan.
Song : तू बनता किनारा श्याम Tu Banta Kinara shyam
Singer : दीपक गर्ग
Lyrics : सज्जन कुमार सोनी
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post