हर बात को तुम भूलो भले माँ बाप मत भूलना

हर बात को तुम भूलो भले माँ बाप मत भूलना


Latest Bhajan Lyrics
 
 
हर बात को तुम भूलो भले, माँ बाप मत भूलना।
उपकार इनके लाखों है, इस बात को मत भूलना॥

धरती देवों को पूजा, भगवान को लाख मनाया है,
तब तेरी सूरत पायी है, संसार में तुझ को बुलाया है।
इन पावन लोगो के दिलों को पथ्थर बन मत तोडना,
हर बात को तुम भूलो भले, माँ बाप मत भूलना॥

अपने ही पेट को काटा है, और तेरी काया सजाया है,
अपना हर कौर खिलाया तुझे, तब तेरी भूख मिटाई है।
इन अमृत देने वालो के जीवन ज़हर मत घोलना,
हर बात को तुम भूलो भले, माँ बाप मत भूलना॥

जो चीज भी तुमने मांगी है, वो सब कुछ तुमने पाया है,
हर जिद को लगा सीने से बड़ा तुमसे नेह जताया है।
इन प्यार लुटाने वालो का तुम प्रेम प्यार मत भूलना,
हर बात को तुम भूलो भले, माँ बाप मत भूलना॥

चाहे लाख कमाई धन दौलत, यह बंगला कोठी बनाई है,
माँ बाप बिना न खुश है तेरे, बेकार यह कमाई है।
यह लाख नहीं यह ख़ाक है सब, इस राज को मत भूलना,
हर बात को तुम भूलो भले, माँ बाप मत भूलना॥

गीले में सदा ही सोए हैं, सूखे में तुझ को सुलाया है,
बाहों का बना कर के झूला, तुझ दिन और रात झुलाया है।
इन निर्मल निश्छल आँखों में इक आंसू भी मत घोलना,
 

 

हर बात को तुम भूलो भले मगर माँ बाप को मत भूलना | श्रवण कुमार भजन | सत्संग भजन | Ziiki Media

Har baat ko tum bhulo bhale, maa baap mat bhoolna.
Upkaar inke laakhon hai, is baat ko mat bhoolna.
 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post