कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला

कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला

Latest Bhajan Lyrics

  कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला,
मैं तो कहुं सांवरिया बांसुरिया वाला,
कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला,
मैं तो कहुं सांवरिया बांसुरिया वाला।

राधा ने श्याम कहा मीरा ने गिरधर,
कृष्णा ने कृष्ण कहा कुब्जा ने नटवर,
ग्वालों ने तुझको पुकारा गोपाला,
मैं तौ कहुं सांवरिया बांसुरिया वाला।

घनश्याम कहते हैं बलराम भैया,
यशोदा पुकारे कृष्ण कन्हैया,
सुरा की आंखों के तुम हो उजाला,
मैं तो कहुं सांवरिया बांसुरिया वाला।

कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला,
मैं तो कहुं सांवरिया बांसुरिया वाला।

भीष्म ने बनवारी अर्जुन ने मोहन,
छलिया भी कह कर के बोला दुर्योधन,
कंस तो जलकर के कहता है काला,
मैं तो कहुं सांवरिया बांसुरिया वाला।

भक्तों के भगवान संतो के केशव,
भोले कन्हैया तुम मेरे माधव,
ग्वालिनिया तुझको पुकारे नंदलाला,
मैं तौ कहुं सांवरिया बांसुरिया वाला।

कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला,
मैं तो कहुं सांवरिया बांसुरिया वाला,
कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला,
मैं तो कहुं सांवरिया बांसुरिया वाला।
 

 


Koi Kahe govinda koi gopala
Next Post Previous Post