श्याम की सेवा मिले और कुछ मिले ना मिले

श्याम की सेवा मिले और कुछ मिले ना मिले


श्याम की सेवा मिले और कुछ मिले ना मिले
श्याम की सेवा मिले,
और कुछ मिले ना मिले,
श्याम की छाया तले,
ना रहें शिकवे ना रहें कोई गिले।

श्याम बना है जबसे साथी,
परवाह नहीं कल की,
ना कोई चिंता ना कोई शंका,
चाह नहीं फल की।

बीते लम्हें जीवन के मैं,
जब जब याद करूं,
श्याम कृपा जो पाई मैं तब,
तब एहसास करूं।

इतराऊं किस्मत पे मेरी,
श्याम का प्यार मिला,
शीश के दानी खाटू वाले,
का दरबार मिला।

थामे रखना हाथ सदा तुम,
दास की ये विनती,
अपने प्यारों में ही करना,
आप मेरी गिनती।

श्याम की सेवा मिले,
और कुछ मिले ना मिले,
श्याम की छाया तले,
ना रहें शिकवे ना रहें कोई गिले।

अगर जीवन में खाटू श्याम जी की सेवा और उनकी छत्रछाया में रहने का सुनहरा अवसर मिल जाये तो यही जीवन का सबसे बड़ा सुख है। श्याम जी जब से हमारे साथी बने हैं तब से हमें भविष्य की कोई चिंता नहीं है। उनकी कृपा से हम अपने जीवन के हर पल में उनका एहसास महसूस करते हैं। हमें अपनी किस्मत पर गर्व है कि खाटू वाले श्याम बाबा का प्रेम और उनका दरबार मिला। श्याम जी की सेवा करने का आशीर्वाद पाकर जीवन धन्य हो गया। जय श्री श्याम।


Shyaam Ki Sewa Mile । New Shyam Bhajan 2023 । Saket Bairoliya ।

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer:- Saket Bairoliya
Lyrics:- Nitin Khandelwal
Keys :- Vikas

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post