जिसने दी है मुझे पहचान वो अंजनी का लाला है

जिसने दी है मुझे पहचान वो अंजनी का लाला है

जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है,
जिससे परिवार मेरा खुशहाल,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है।।

सालासर दरबार निराला,
यहां कटता है संकट सारा,
जो सुने भक्तों की फरियाद,
वो अंजनी का लाला है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है।।

कोई भक्त नहीं है ऐसा,
मेरे बालाजी के जैसा,
जिनके हृदय में है श्रीराम,
वो रामजी का प्यारा है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है।।

ये दुनिया मतलब की साथी,
बालाजी बस साथ निभासी,
जिनके चरणों में जाऊं बलिहार,
वो बजरंग बाला है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है।।

मुश्किल घड़ियों में साथ निभाता,
जो बाबा को अरदास लगाता,
ऐसे महावीर से प्रीति लगा,
कि होगा तेरा बेड़ा पार,
बालाजी करेंगे उद्धार,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है।।

जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है,
जिससे परिवार मेरा खुशहाल,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है।।


Meri Pehchaan Salasar Hanuman || Preeti M Malu || Latest Hanuman Ji Bhajan || Sci Bhajan Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post